लक्ष्मी नारायण पटवा, रायगढ़. जिले में जन्माष्टमी हर साल बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, जिसमें लाखों की भीड़ जुटती है. इस अवसर पर प्रदेश के बाहर से मीना बाजार आता है. इस दौरान मीना बाजार के संचालक सुरक्षा के नाम पर बाहर से सिक्योरिटी गार्ड बुलवाते हैं, जो सिक्योरिटी गार्ड आमतौर पर स्थानीय लोगों को नहीं पहचानते हैं और सुरक्षा करने के नाम पर उनके साथ मारपीट करने लगते हैं. ऐसे ही एक वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड्स स्थानीय लोगों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं.
इस साल आयोजित मीना बाजार में रेलवे अंडर ब्रिज के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्थानीय लोगों के साथ लाठियों से बेरहमी से मारपीट कर दी. आस-पास के लोग मीना बाजार के करीब से जा रहे थे, इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने राहगिरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में कई स्थानीय लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से मीना बाजार के सिक्योरिटी गार्ड्स को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल जैसे कि इन सिक्योरिटी गार्ड्स की हायरिंग किस सर्विस से की गई है? क्या उनकी सिक्योरिटी सर्विस के पास उचित लाइसेंस है? क्या इन गार्ड्स का पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है?
वहीं मीना बाजार संचालक पर भी सुरक्षा और दिशा निर्देशों के मामलों में दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने और लापरवाही करने के आरोप लग रह हैं. वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोग और यात्री उस रास्ते से गुजरने से डर रहे हैं। मीना बाजार प्रबंधन और प्रशासन के पास इस दादागिरी का कोई ठोस जवाब नहीं है, इस समस्या को लेकर गंभीरता से कार्रवाई की आवश्यकता है.
देखें वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक