लखनऊ. बांग्लादेश में अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट पर 10 अगस्त से विजिटर पास और एंट्री टिकट रोक रहेगी. जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ये अहम फैसला लिया गया है. अमौसी एयरपोर्ट पर CISF के सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. टर्मिनल-3 से पहले CISF का चेकिंग पोस्ट होगा. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.

बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी पद से इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं वह अपनी बहन शेख रेहाना के साथ राजधानी ढाका छोड़ किसी सुरक्षित जगह पर के लिए निकल गई थी.

जानकारी के अनुसार, पीएम शेख हसीना के देश छोड़कर जाने की खबर के बाद प्रदर्शनकारी उनके घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में जीत का जश्‍न मनाया जा रहा है. इस हिंसा में 300 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बेटे ने सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक