चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पीपीएस अधिकारी गुरविंदर सिंह PPS officer Gurvinder Singh suspended को निलंबित कर दिया गया है। उक्त फैसला पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय और न्याय विभाग द्वारा डी.जी.पी. रिपोर्ट के बाद लिया गया है।


गुरविंदर सिंह इस समय बठिंडा में एस.पी. थे, जिन्हें गृह मंत्रालय और न्याय विभाग के सचीव गुरकीरत कृपाल सिंह द्वारा जारी आदेशों पर निलंबित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि इस समय दौरान उनका मुख्य दफ्तर डी.जी.पी दफ्तर चंडीगढ़ होगा। वह मंजूरी लिए बिना अपना हैड क्वाटर नहीं छोड़ सकेंगे।

बता दें कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी ठहराया है।