वीरेंद्र कुमार/नालन्दा। बिहारशरीफ के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है। अस्पताल परिसर में 100 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात होने के बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ई-रिक्शा, बाइक, टोटो और अन्य सामान चोरी की कई घटनाओं के बाद सोमवार को एक बार फिर चोरों ने सुरक्षा को चुनौती देते हुए पार्किंग में खड़ी बाइक से हेलमेट चोरी कर लिया। वारदात अस्पताल के सीसीटीवी में साफ-साफ कैद है।
सुरक्षा गार्ड तैनात थे
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस जगह बाइक खड़ी थी, वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे, लेकिन चोर उनके सामने से आराम से हेलमेट लेकर फरार हो गया। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
नहीं कम हो रही परेशानियां
लोगों का कहना है कि हम हेलमेट लगाएंगे तो पुलिस चालान काट देगी और हेलमेट उतारकर कहीं रखें तो चोर ले जाएगा आम आदमी आखिर करे तो करे क्या? लगातार हो रही चोरियों के कारण बाइक चालकों में हड़कंप मचा है।
सुरक्षा के नाम पर 100 गार्ड है तैनात
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अस्पताल में 100 से अधिक गार्ड तैनात हैं, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। सीसीटीवी फुटेज में चोर की हरकत रिकॉर्ड होने के बावजूद अब तक प्रबंधन की ओर से किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। इससे लोगों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

