नई दिल्ली. दिल्ली में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लोगों की जांच के लिए पुलिस ‘ई-परीक्षा’ ऐप का इस्तेमाल करेगी. लालकिले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के कुछ दिन पहले ऐप को एक्टिव कर दिया जाएगा. पुलिस द्वारा तैयार कराया गया यह ऐप अभेद्य सुरक्षा के लिए बनाया गया है.
पुलिस के अनुसार, यह ऐप कार्यक्रम स्थल के आसपास के लोगों को सत्यापित करने के लिए विकसित किया गया है. पहली बार इस ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा. यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसे सत्यापन के लिए पूरे शहर में लागू किया जा सका है.
कुछ खास स्थानों पर स्नाइपर की तैनाती
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिन स्नाइपर को रूस निर्मित ड्रैगुनोव एसवीडी राइफलों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था, लालकिले पर कार्यक्रम के दौरान उन्हें रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था की योजना में स्पॉटर्स, फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) CCTV कैमरे और ड्रोन का उपयोग पहले से ही शामिल है.
10 हजार सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालेंगे
लालकिला, मध्य और उत्तरी दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित करीब 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है. रणनीतिक स्थानों पर रखने के लिए बड़ी संख्या में रेत के थैलों की व्यवस्था की जाएगी.
ट्रंप पर हुए हमले को देखते हुए ज्यादा चौकसी
इस बार ड्रैगुनोव एसवीडी राइफलों के साथ स्नाइपरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को देखते हुए इस बार सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है. स्नाइपर्स, स्पॉटर्स और एफआर CCTV कैमरे तैनात करने सहित तकरीबन सभी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने बैठक भी की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक