अयोध्या. हनुमानगढ़ी के मंहत राजूदास के सुरक्षा को लेकर खबर सामने आयी है. प्रशासन ने इनकी सुरक्षा हटा दी है. साथ ही गनर भी वापस ले लिया है. जिसको लेकर महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन समाजवादी मानसिकता पर चल रही है. हमारी हत्या करने के लिए सुरक्षा हटाई गई है.
तीखी नोंकझोंक
दरअसल, लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी लगातार बैठक कर समीक्षा कर रही है. आयोध्य में हुए हार को लेकर की गई समीक्षा में मंहत राजूदास भी मौजूद थे. उस दौरान यूपी सरकार के दो मंत्रियों के सामने राजूदास और डीएम नीतिश कुमार के साथ तीखी नोंकझोंक हुई. जिसके बाद राजूदास के हवाले से दावा किया गया कि उनका गनर वापिस ले लिया गया है. जिसको लेकर महंत राजूदास का कहना है कि हम भारतीय जनता पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता है. जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए काम करते है. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए है. इसके लिए जनता का आभार. हम जनता के लिए काम करते हैं. अगर इससे लोगों को तकलीफ होती है तो होती रहे. लेकिन जिस तरीके से हमारी सुरक्षा व्यवस्था को हटाया गया है. इसके लिए मुझे बेहद दुख है. हमारे काम से उन्हीं लोगों को तकलीफ होती है जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं है.
हत्या की कोशिश
डीएम के साथ हुई झपड़ को लेकर महंत राजू दास ने कहा कि हम हिंदुत्व के लिए काम करते है. जिसकी वजह से बेधर्मी लोग हमारे उपर नजर रखते है. लेकिन हमें इस बात की कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन प्रशासन समाजवादी मानसिकता पर चल रही है. इसी वजह से हमारी सुरक्षा व्यवस्था को वापिस ले लिया है. लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता हिंदुत्व को जागरूक करने के लिए काम करते है. हम जनता की बात कर रहे थे. जिसकी वजह से अधिकारी डिस्टर्ब हो गए है. जिसकी वजह से हमारी हत्या के लिए सुरक्षा को हटाई गई है.