Salman Khan:  मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या (Baba Siddique Murder) मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग ने सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करने वालों को भी धमकी दी है। इसके बाद बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तादाद बढ़ा दी गई है। वहीं परिवार ने उनके इंडस्ट्री में मौजूद कई दोस्तों और करीबियों से रिक्वेस्ट की है कि वो एक्टर से मिलने न जाएं।

लॉरेंस बिश्नोई बड़े वारदात को अंजाम देने से पहले रखता है ‘मौन व्रत’, नवरात्रि में 9 दिनों का था उपवास, 10वें दिन विजयादशमी के दिन बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई- Lawrence Bishnoi

जानकारी के मुताबिक, अपने बेहद करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को खोने के बाद से ही सलमान बेहद दुखी हैं। बाबा, सलमान के लिए सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि एक परिवार जैसे थे। हाल ही में जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के साथ सलमान खान से मिलने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर पहुंचे थे, तो उनका बहुत प्यार से स्वागत किया गया था। सलमान भी एक सच्चे दोस्त की तरह इस दुखद घटना के बाद परिवार से मिलने पहुंचे थे। शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल से घर लौटने के बाद सलमान सो नहीं पाए और लगातार जीशान और परिवार का हालचाल पूछते रहे।

हां…मैंने बाबा सिद्दीकी को मारा है… लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘सलमान खान हम ये ….’,- Lawrence Bishnoi Gang On Baba Siddique Murder

सीएम और डिप्टी सीएम के बंगले पर बढ़ाई गई सुरक्षा

इधर बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित मंत्री के बंगले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के बंगले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच मालाबार हिल इलाके में अन्य मंत्रियों के बंगलों के बाहर गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं, मालाबार हिल इलाके के महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर नाकाबंदी करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिए हैं।

बाबा सिद्दीकी के तीसरे हत्यारे शूटर की हुई शिनाख्त, मुंबई पुलिस बोली- हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, अब माइस्टर माइंड की तलाश में जुटे- Baba Siddique Murder Case

तीनों आरोपियों की हुई पहचान

इधर मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरे शूटर को पहचान करने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपी गुरमैल बलजीत सिंह हरियाणा का रहने वाला है। वहीं धर्मराज राजेश कश्यप का संबंध उत्तर प्रदेश के बहराइच से है। जबकि मामले में फरार आरोपी शिवकुमार भी उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। मामले में मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस (UP Police) से संपर्क कर मदद मांगी है।

असत्य-अन्याय की जीत होकर रहेगी….’, रामलीला के मंच से दिल्ली सीएम आतिशी ने ये क्या कह डाला, लोगों ने सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास, Watch Video

यूपी के शूटर मजदूरी करने गए थे पुणे 

जानकारी मिली है कि धर्मराज कश्यप और शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम मजदूरी करने के लिए पुणे आए थे। शिवा करीब 5-6 सालो से पुणे में एक स्क्रैप व्यापारी के यहां काम करता था। शिवा ने कुछ महीनों पहले धर्मराज को भी पुणे काम के लिए बुलाया था। सुपारी देने वाले व्यक्ति ने शिवा और धर्मराज से गुरमैल की मुलाकात कराई थी। हालांकि क्राइम ब्रांच इस बात का पता लगा रही है कि ये दोनों पुणे से मुंबई कैसे पहुंचे।

राहुल गांधी से छिन जाएगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी! BJP के दावे ने कांग्रेस की बढ़ाई बेचैनी, ये है पूरा मामला- BJP Big Claims On Rahul Gandhi

यूपी के दोनों आरोपियों का नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड

जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी पुलिस से इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री के लिए कॉन्टैक्ट किया तो दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा कस्बे के रहने वाला है। हालांकि हरियाणा के रहने वाले गुरमैल बलजीत के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा पहले से दर्ज है। उसने अपने सगे बड़े भाई की सुआ मारकर हत्या की थी।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H