आगरा. ताजमहल की सुरक्षा में फिर से सेंधमारी हुई है. मेहताब बाग से यमुना की तलहटी पर पर्यटक पहुंच गई. अन्य पर्यटकों ने वीडियो बनाकर इसे वायरल किया है. पर्यटक प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियोग्राफी करती दिखी. ताज की सुरक्षा में लगी एजेंसियों से लगातार लापरवाही की बात सामने आ रही है.

बता दें कि गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वॉच टावरों पर PAC, ADA कर्मचारी तैनात रहते हैं. तैनाती के बावजूद यमुना तलहटी पर्यटक पहुंच गई. पहले भी तलहटी पहुंचे पर्यटकों के वीडियो वायरल हो चुके हैं.