पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को पटना दौरे से पहले आज सुरक्षा एजेंसियों ने रोड शो के रूट की व्यापक समीक्षा की। पटना एयरपोर्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक प्रस्तावित रोड शो के मद्देनजर एसपीजी, एनएसजी और स्थानीय पुलिस बल ने सुरक्षा मॉक ड्रिल किया। इसमें प्रधानमंत्री के काफिले की तर्ज पर पूरे रूट पर कारकेड रिहर्सल हुआ।

गमले तक की जांच

रोड शो के रूट पर सड़क किनारे लगे हर छोटे-बड़े सामान की जांच की जा रही है। यहां तक कि गमलों तक को मशीनों की मदद से स्कैन किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती हैं।

ड्रोन और CCTV से निगरानी

पूरे रूट की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे और CCTV लगाए गए हैं। रूट पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी के हाथों में है, जिनके साथ NSG कमांडो, QRT, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट भी तैनात हैं।

ऊंची इमारतों पर पुलिस तैनात

रोड शो वाले मार्ग में आने वाली सभी ऊँची इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इन इमारतों के सभी मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन प्रशासन द्वारा किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

यातायात पर नियंत्रण, जरूरी वाहनों को छूट

प्रधानमंत्री के आगमन से एक घंटे पहले रोड शो रूट पर आम यातायात रोक दिया जाएगा। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं और हवाई यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को रियायत दी जाएगी ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो।

32 स्थानों पर होगा स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, बेली रोड, जेडी वीमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर, हनुमान मंदिर, हाई कोर्ट होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर तक पहुंचेगा। पूरे रूट पर 32 स्थानों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। रोड शो समाप्त होने के बाद वे सीधे बीजेपी कार्यालय जाएंगे।