कुमार इंदर, जबलपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान एक अजीबो-गरीब स्थिति उस समय पैदा हो गई, जब सूबे के एक मंत्री को अंदर जाने से रोक दिया गया। आखिरकार जब सुरक्षा में लगे पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ तो एएसपी ने माफी मांगी और काफी मिन्नतें की लेकिन मंत्री जी नहीं माने।

दरअसल गोंडवाना समाज के अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे लेकिन उन्हें सुरक्षा में लगे पुलिस ने रोक लिया। गलती का एहसास होने के बाद एएसपी ने माफी मांगी, मंत्री जी की मिन्नतें की लेकिन वे नहीं माने और बगैर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ही वहां से रवाना हो गए।

इससे पहले मंत्री जी ने पुलिस से कहा कि अच्छी बात है आपने जाने नहीं दिया, जिसके बाद मंत्री ने राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के साथ पुलिसवालों को भी प्रणाम किया और वहां से रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय गृहमंत्री के आरोपों पर कमलनाथ का पलटवार, बीजेपी के शाह को याद दिलाई NCRB की रिपोर्ट