भिलाई. हथखोज हैवी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सप्ताह की शुरुआत मैराथन दौड़ से हुई, जिसमें सभी वर्ग के कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

कारखाना प्रबन्धक ने बताया कि 04 से 10 मार्च तक 48वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. पूरे सप्ताह भर कारखाने में कार्यरत सभी वर्गो के कर्मचारियों में कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता लाने प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस अवसर पर कारखाना प्रबन्धन के विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

सप्ताह के दौरान होंगे आयोजन

प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान मंगलवार को सुरक्षा आधारित व्यवहार पर प्रशिक्षण, बुधवार को व्यावसायिक स्वास्थ्य समस्या और उसके उपचार, गुरुवार को अग्निशमन पर प्रशिक्षण, शुक्रवार को सुरक्षा जागरूकता पर रोको टोको अभियान, शनिवार को एसीसी सुरक्षा टीम द्वारा प्रस्तुति, रविवार को गोदावरी सुरक्षा टीम की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी.