पुरुषोत्तम पत्र, गरियाबंद. शराब से भरे मेटाडोर को खाली कराने के दौरान एक नाबालिग मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद 108 को फोन किया गया, लेकिन करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी जब एम्बुलेस नहीं पहुंची तो साथी मजदूरों ने घायल नाबालिग मजदूर को बाइक की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रथमिक उपचार के बाद अब नाबालिग मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मामला देवभोग का बताया जा रहा है. जहां गरियबन्द बेयर हॉउस से एक मेटाडोर शराब भरकर देवभोग स्थित शराब दुकान पहुंची. इस शराब दुकान के बाहर मेटाडोर को खाली कराने के लिए कुछ मजदूरों को लगाया गया. जिसमें एक 17 वर्षीय नाबालिग मजूदर भी शामिल था. यह नाबालिग मजदूर मेटाडोर पर चढ़कर रस्सी खोलने लगा, तभी वह मेटाडोर के उपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और 11000 वोल्ट का झटका लगते ही वह गिर गया.

इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया और आनन फानन में 108 पर फोन किया गया. लेकिन करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद जब एम्बुलेस नहीं पहुंची, तो वहा मौजूद दूसरे मजदूरो ने बाइक की व्यवस्था कर नाबालिग मजदूर को प्राथमिक उपचार केन्द्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद अब नाबालिग मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इस घटना के बारे में जब ट्रांसपोर्ट प्रभु भाई से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है.

वही आबकारी अधिकारी आशीष कोसम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के अनुबंध में सारी शर्तें रखी गई हैं. उल्लंघन हुआ तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बहरहाल इस हादसे में नाबालिग मजदूर की जान बाल बाल बच गई. नहीं तो इस हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी.

देखिये Exclusive वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ODrEzGyJsIM[/embedyt]