प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. सब्जी मार्केट में आज महिला पुलिसकर्मी मोंगरा सोनवानी पर वर्दी का नशा कुछ ज्यादा ही सवार दिखा. महिला पुलिसकर्मी ने एक गरीब सब्जी वाली की जमकर सरे बाजार पिटाई कर दी. पीड़िता ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में सब्जी लेने बाजार पहुंची थी. अपने पुलिस में होने का इतना रूतबा कि स्कूटी लेकर सीधे बाजार घुस गई. जब एक जगह रुकी तो सब्जी वाली के सब्जियों में ही पांव रखकर कुचल दिया.

 

सब्जी बेचने वाली गरीब महिला ने जब आपत्ति की तो लेडी पुलिस कर्मी मोंगरा सोनवानी आग बबूला हो गई. कहने लगी तुम मुझे जानती नहीं हो- मैं एक पुलिसकर्मी हूँ. बाद में लेडी पुलिस ने महिला को धमकाना शुरू कर दिया. स्थिति मारपीट तक जा पहुंची. लेडी पुलिस ने अपने पद की धौंस जमाते हुए सब्जी वाली महिला मुन्नी बाई की बाल खींच-खींचकर जमकर धुनाई कर दी. महिला पुलिस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे के मूड पर आ गई. सब्जी वाली महिला मुन्नी बाई की जमकर धुनाई करने के बाद थाने ले जाकर और पीटने की बात कहने लगी.

मरका गांव की मुन्नी बाई कवर्धा के महावीर चौक के पास पसरा लगाकर सब्जी बेचती है. इधर जब लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी हरप्रसाद पाण्डेय से बातचीत कि तो उनका कहना है कि मामले की जाँच कर महिला पुलिसकर्मी को दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सोनू चावला घटना के चश्मदीद हैं. सोनू चावला ने भी इस मामले में महिला पुलिस कर्मी को आड़े हाथों लिया है. चावला का कहना है कि कवर्धा की पुलिस गरीबों पर मारपीट कर अत्याचार करने के लिए लगातार बदनाम रही है.

देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2ot5GouirkA[/embedyt]