बेंगलुरू। बेंगलुरू में सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें गौरी जब घर के अंदर दाखिल हो रही थीं उसी वक्त बाइक में पहुंचे लोगों ने ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें उनकी जान चली गई. गौरी लंकेश का घर राजराजेश्वरी इलाके में है. बदमाशों ने उन्हें 7 गोलियां मारी थी जिससे उनकी मौत हो गई.

 

गौरी  ‘लंकेश पत्रिके’ पत्रिका की संपादक थीं. उन्हें दक्षिणपंथी विचारों का घोर आलोचक माना जाता था. साथ ही हिंदुत्ववादी राजनीति की भी वे आलोचना करती रही थीं. उन्होंने कई बार जिक्र किया था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. गौरी की हत्या से देशभर में लोगों का जमकर गुस्सा फूटा. सभी पत्रकार संगठनों के साथ ही नेताओं ने भी इस की निंदा की थी.

सोशल मीडिया में सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है. यह वीडियो दक्षिण भारत के एक न्यूज चैनल का है जिसने गौरी लंकेश के घर में लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चलाया है.

देखे विडियो

https://youtu.be/nYjaCqFI1cI