बिलासपुर। सेना के बाद किसी के अनुशासन की चर्चा की जाती है, तो वह पुलिस की है. लेकिन गुरुवार को जांजगीर-चांपा में जो कुछ हुआ वह किसी दूसरे पुलिस अधिकारी के बस का नहीं है, कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी.

बात हो रही है रेंज आईजी रतन लाल डांगी की, जिन्होंने रेंज के तमाम पुलिस अधीक्षकों के साथ अन्य अधिकारियों को एक पांव पर खड़े कर दिया.

आईजी रतनलाल डांगी की कवायद को गलत न समझे. वे जांजगीर-चांपा पुलिस लाइन में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक अपने अधीनस्थों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करवा रहे थे. योग प्रशिक्षक कोई और नहीं स्वयं आईजी डांगी थे.

उनके जज्बे को देख न केवल तमाम अधिकारी बल्कि स्थानीय युवा भी आयोजन में जुड़े और शिद्दत से योग के तमाम आसनों को किया. अंत में सभी आईजी के योग आसनों को देख मंत्रमुग्ध थे.