रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की जिला इकाई ने 54 पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है और उस नोटिस का जवाब देने के लिए 23 मार्च तक का समय दिया गया है. जिन पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. उसमें युवा कांग्रेस रायपुर के जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा के अलावा महासचिव, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के नाम भी शामिल है.

इन पदाधिकारियों को दिये गये नोटिस में लिखा है कि ’21 मार्च को कांग्रेस भवन में​ जिला युवा कांग्रेस की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा एवं संदीप वाल्मिकी विशेष रूप से उपस्थित थे’.

नोटिस में लिखा गया कि ‘इस बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिदर सिंह राजा बरार के रायपुर प्रवसा को लेकर चर्चा होनी थी. परंतु आप लोगों की अनुपस्थिति से यह प्रतीत होता है कि आप संगठन के प्रति जवाबदार/सक्रिय नहीं है.

अत: प्रदेश प्रभारीगण के निर्देशानुसार आपको कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है. उक्त नोटिस का जवाब 23 मार्च तक दे अन्यथा आपको तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जायेगा’.

पदाधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर जब प्रदेश सचिव एवं रायपुर प्रभारी लक्ष्मीनाथ साहू से लल्लूराम डॉट कॉम ने बात की तो उनका कहना था कि पार्टी में अनुशासनहीनता बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी और यही वहज है कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. संतोषजनक जवाब न होने पर इन प​दाधिकारियों के खिलाफ निष्का​सन की कार्रवाई की जायेगी.

इस नोटिस के बाद जहां एक और युवा कांग्रेस में हड़कम्प मच गया है, तो वही दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि ये पदाधिकारी अपने राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को लेकर कितने संवेदनशील है, उनके अगमन की तैयारी को लेकर होने वाले बैठक तक में जाना ये पदाधिकारी आना ठीक नहीं समझते है.

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए के मद्देनजर सभी राजनै​तिक पार्टीयों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी मुहिम तेज किया. लेकिन कांग्रेस का यह मुहिम पिछड़ता नजर आ रहा है. क्योकि चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के युव विंग उस तरह से तैयार नहीं दिख रही है जैसी की उसे तैयारी रखना चाहित. यही कारण है कि आज युवा कांग्रेस के ये पदाधिकारी अपनी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रदेश आगमन की सूचना के बाद भी सक्रिय नही है.

नोटिस जारी होने वाले पदाधिकारियों की सूची…