रायपुर. सीडी कांड में समन मिलने के बाद जगदलपुर जा रहे भूपेश कोर्ट में पेशी के लिए वापस लौट आए है. वे जंगल सत्याग्रह का शुभारंभ करने कांकेर जा रहे थे.

भूपेश की आज सीबीआई कोर्ट में सीडी कांड के मामले में पेशी है वहां उनका बयान दर्ज होना है. यही कारण है कि कांग्रेस भवन से कोर्ट पैदल मार्च निकालकर कोर्ट पहुंचेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने अश्लील सीडी कांड के मामले में छबि खराब करने को लेकर पत्रकार

विनोद वर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है.  देखे तस्वीर…

ये है पूरा मामला

सेक्स सीडी को लेकर भूपेश ने किया सनसनीखेज दावा, कहा- ‘प्रदेश के कद्दावर मंत्री की है सेक्स सीडी’

 

लल्लूराम.कॉम ने सबसे पहले बताया था सीडी में जमकर हुई छेड़खानी

EXCLUSIVE- लल्लूराम डॉट कॉम की खास पड़ताल, मंत्री की कथित सेक्स सीडी में जमकर की गई छेड़छाड!

कोर्ट के लिए निकले भूपेश ने ये कहा…

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि बिलासपुर में 18 सितम्बर को कांग्रेस पर पुलिस हमले के विरोध पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर काला झंडा दिखाया. जिसे पीएम नरेंद्र मोदी बर्दाश्त नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की बौखलाहट है. भूपेश ने कहा कि रविवार को मुझे समन भेजा गया आज जंगल सत्याग्रह में बस्तर जा रहा था. मैं कांकेर से वापस आया हूं. बघेल ने कहा राजनीतिक बदला लेने की कोशिश है. लोकतंत्र में सरकार को भरोसा नहीं है. उन्होंने ये भी अारोप लगाए कि CBI किसी के इशारे पर काम कर रही है.