भोपाल/मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena) में आज शनिवार को दो विमान हादसे हुए हैं. लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 आपस में टकरा गए. जिससे दोनों प्लेन क्रैश (Sukhoi and Miraj aircraft crash) हो गए. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दो पायलट जख्मी है. हादसे के बाद देखा गया कि पायलट के शरीर के उड़े चिथड़े उड़ गए हैं. उसका एक हाथ कटकर अलग पड़ा हुआ है. जंगल के चारों ओर विमान का मलबा बिखरा पड़ा है. यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई.

https://youtu.be/7dH6ksbtE8Y

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में दो पायलट थे. जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था. यह विमान हादसा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के रामदेव बाबा के चरण स्थान के सामने मिराज और सुखोई क्रैश हुआ है. पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों ने जंगल में तेज आवाज सुनी, जब वे मौके पर पहुंचे तो विमान का मलबा पड़ा था और उसमें आग लगी हुई थी. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया.

MP के मुरैना में सुखोई और मिराज विमान क्रैश: आपस में टकराने से हुआ हादसा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने अफसरों से ली जानकारी, CM शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों विमान आसमान में ही आपस में टकरा गए थे. उसी वक्त दोनों विमानों में आग लग चुकी थी और देखते ही देखते जलते हुए आग के गोले जैसा दिखने वाला फाइटर जेट जमीन पर आ गिरा. घटना स्थल के नजदीक रेलवे स्टेशन भी बताया जा रहा है. हालांकि पायलेट्स की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त फाइटर रिहायशी इलाके से कुछ दूरी पर गिरा. ग्रामीणों ने बताया कि फाइटर प्लेन जैसे ही जमीन पर गिरा एक बड़े धमाके के साथ जमीन में गड्ढा हो गया.

Big Breaking: एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान क्रैश, मुरैना जिले के पहाड़गढ़ में गिरा, एक पायलट की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से वायु सेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान ने अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी. मुरैना के पहाड़गढ़ में पहुंचते ही दोनों विमान आपस में टकरा गए. जिससे वायु सेना के दोनों विमान क्रैश हो गए. रेगुलर अभ्यास के लिए विमानों ने उड़ान भरी थी. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई सेना के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर सीनियर अधिकारियों की बैठक चल रही है. वायु सेना के अधिकारी हादसे की घटना पर मंथन कर रहे हैं. एयरफोर्स ने घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए हैं.

विमान क्रैश घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने दुख जताया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं.

बता दें कि आज शनिवार को ही राजस्थान के भरतपुर में भी एक विमान क्रैश हुआ है. इसके पहले भी मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक प्लेन क्रैश हुआ था. उस हादसे में भी पायलट की मौत हो गई थी. प्लेन मंदिर के गुम्बद से टकरा गया था. गुम्बद से टकराने के बाद प्लेन हादसे का शिकार हो गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus