बिलासपुर. पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के चाचा मेहुल चौकसी के स्वामित्व वाले गीतांजलि ज्वेलर्स के बिलासपुर स्थित बंद शोरूम पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. ईडी की रायपुर टीम ने शोरूम का ताला तोड़कर 1.25 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और महंगी विदेशी घडिय़ां जब्त की है. छत्तीसगढ़ में गीतांजलि ज्वेलर्स समूह में छापेमारी के दौरान जब्त यह सबसे बड़ी रकम है. बिलासपुर के सिटी मॉल-36 स्थित शोरूम में ईडी टीम ने दो दिन पहले कार्रवाई की.

यहां स्थानीय प्रबंधन को साथ में लेकर जांच दल ने शोरूम का ताला तुड़वाया. भीतर जाकर जब जांच-पड़ताल की गई तो कीमती गहने और विदेशी घडिय़ां मिलीं. इससे पहले रायपुर स्थित सिटी सेंटर मॉल में छापेमारी के दौरान 55 लाख रुपए के हीरों के गहने बरामद किए गए थे. राजधानी में 8 सदस्यीय टीम ने 19 फरवरी को कार्रवाई की थी. बहरहाल ईडी ने कार्रवाई के दौरान सामानों को जब्त कर इसकी जानकारी दिल्ली स्थित मुख्यालय को दे दी है.

बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से 13,500 करोड़ के घोटाला करने का आरोप है.