संदीप ठाकुर, लोरमी. खुड़िया के वनग्राम बाबूटोला में पुलिस ने 1200 नग गांजे का पौधा जब्त किया है. लोरमी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है. इस सूचना के आधार पर एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को ग्रामीण फूल सिंह बैगा के बाड़ी से गांजे का पौधा मिला. पुलिस ने मौके से गांजे का पौधा जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया के बाबुटोला में गांजे की खेती करने की सूचना अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को दी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में छापा मारा. इस दौरान बड़ी मात्रा में गांजे का पौधा मिला. पुलिस ने इसकी गिनती कराई तो पता चला कि कुल 1200 नग गांजे का पौधा है. 1200 पौधों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल आरोपी फूल सिंह बैगा फरार है.
इस मामले पर एसडीओपी ने बताया कि फिलहाल मुख्य आरोपी फूल सिंह बैगा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ए के तहत अपराध कायम किया है. साथ ही फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि शनिवार को जशपुर जिले के सन्ना में भी पुलिस ने 208 नग गांजे का पौधा बरामद किया था. यहां पुलिस को ग्रामीण द्वारा गांजे की खेती करने की जानकारी मिली थी. सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंच कर जांच की. इस दौरान चंद्रा राम के बाड़ी से 250 और सदीक राम के बाड़ी से 30 पौधा जब्त किया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की.