अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जादू टोना के संदेह में एक साइको किलर ने 70 वर्षीय वृद्धा के साथ पहले दुष्कर्म किया, फिर उसकी हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया। आरोपी की रूह अभी भी नहीं कापी, उसने वृद्धा के घर से जेवरात और नगरी लेकर फरार हो गया। ये साइको फिलहाल पुलिस की पकड़ में है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 4 को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया था।

70 वर्षीय वृद्धा के साथ किया दुष्कर्म

मामला बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी का है। ग्राम ढोलकू निवासी कमल बैगा किसी काम के ग्राम बलबहरा होकर जा रहा था, जहां सड़क के किनारे खेत में जमीन में बैठी 70 वर्षीय वृद्ध राम बाई सिंह (कदम फूल) गोंड नामक महिला कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान वहा से गुजर रहे कमल के पेट में अचानक दर्द उठा। जिसमें उसे संदेह हुआ की उस उसी महिला ने उसके ऊपर जादू टोना किया है।

रुपए लेकर हुआ फरार

इसी बात का बदला लेने के लिए 28 जून को कमल ने वृद्ध महिला राम बाई सिंह (कदम फूल) गोंड के घर आकर पहले उसके साथ मारपीट की, फिर बेहोशी की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया। वहीं आखिर ने उसने महिला का गला दावा कर उसकी हत्या कर दी। और शव को खेत में फेंक कर महिला के घर से जेवरात और रुपए लेकर फरार हो गया।

फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के जेवरात व नगदी जब्त किया है। वहीं पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। साइको किलर आरोपी इस वृद्ध महिला की हत्या के बाद अपनी पत्नी व उसके प्रेमी सहित 4 और लोगों की हत्या करने का प्लान बनाया था। जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m