रात में सोते वक्त अक्सर हम गहरी नींद में होते हैं. चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग व्यक्ति सपना अवश्य देखता है. इस दौरान दिमाग पर खुद का कोई बस नहीं होता. वह एक से बढ़कर एक अजीब चीज देखते हैं. ऐसे में उसका वास्तविक जीवन से तो कोई लेना-देना नहीं होता, लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में देखी गई हर एक चीज का भविष्य से जुड़ा सीधा कनेक्शन माना जाता है.

तो आज हम आपको बताते हैं सपने में हाथी दिखाई देने का मतलब. साथ ही आपको यह बताएंगे कि यह शुभ होता है या नहीं.

  1. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में हाथी दिखाई देता है तो इसे काफी ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है। दरअसल, हाथी को ऐश्वर्या और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में यह घर में सुख और शांति आने का संकेत माना गया है।
  2. हाथी प्रतिष्ठा, मान-सम्मान और ऐश्वर्य का प्रतीक होता है। सपने में उसके देखने का मतलब होता है कि आपको इन सब में लाभ होने वाला है।
  3. वहीं, हाथी पर सवार होने का सपना तरक्की और सफलता की संकेत देता है, जबकि ऐरावत हाथी दिखाई देने का मतलब बड़ी उपलब्धि और सम्मान का संकेत होता है। इसके अलावा, हाथी-हथिनी का जोड़ा देखना दांपत्य जीवन में खुशियों के आने का संकेत होता है।
  4. यदि गर्भवती महिला अपने सपने में हाथी देखती है, तो इसका मतलब है कि उसे भाग्यशाली संतान होने की संभावना है। हाथियों का झुंड दिखना अकस्मात धन लाभ की संभावना दर्शाता है, जबकि मस्त झूमते हुए हाथी का सपना समस्याओं से छुटकारा पाने का संकेत माना जाता है।।