लखनऊ. महाकुंभ संगम तीर पर चल रहा है. देश के कोने-कोने से साधु-सन्यासी यहां पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और जम्मू से बड़ी संख्या में साधु संत यहां पहुंचे हैं. महाकुंभ की व्यवस्था साधु-संतों को खूब भा रही है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी का साधुवाद किया है. साथ ही व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की है.

साधुओं ने कहा कि योगी देश के इकलौते ऐसे सीएम हैं, जो पूरे विश्व के संतों और सनातनियों के बारे में सोचते हैं. योगी महाराज की कृपा से पहली बार संगम की रेत पर राम नाम की गंगा बह रही है. महाकुम्भ में साधु-संतों का अनोखा संसार बसा हुआ है. साधुओं का कहना है कि कुंभ का मेला स्वच्छ और सुरक्षित है. योगी जी को 100 में से 102 नंबर मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कहा- मेरा जीवन कृतार्थ परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया

रोजाना बांटी जा रही 120 किलो रबड़ी

बता दें कि महाकुंभ में देशभर के संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. पूरा कुंभ क्षेत्र जय श्री राम, हर हर गंगे, बम बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा है. बीमार, असक्त या असमर्थ हैं तो भी रयहां गंगा स्नान का पुण्य कमा सकते हैं. क्योंकि सरकार ने सभी के लिए यहां व्यवस्था करके रखी है. मेले में रबड़ी बाबा, गाड़ी वाले बाबा, बंगाली बाबा से लेकर बड़े बाबा तक धूम मचाए हुए हैं. महाकुंभ मेले में रोजाना श्रद्धालुओं को 120 किलो रबड़ी का प्रसाद बांटा जा रहा है.