अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। बेटी को प्रेमी से मिलते देख पिता को इस कदर गुस्सा सवार हुआ कि उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल बेटी और उसके प्रेमी को अस्पताल दाखिल कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांव गोढ़ी टी का है. जहां रविवार शाम आरोपी श्याम यादव की बेटी से मिलने उसका प्रेमी पहुंचा था, तभी अचानक श्याम यादव आ पहुंचा. बेटी को प्रेमी से मिलता देख उसने तैश में आकर दोनों पर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे दोनों की गंभीर रूप से घायल हो गए.
आसपास के लोगों ने जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की और उसके प्रेमी को भाटापारा सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचा, जहां दोनों की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया.
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि आरोपी श्याम यादव को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.