जगराओं. बस स्टैंड तहसील चौक के पास लगाए नाके पर गाड़ियों की तलाशी के दौरान एक कार से पुलिस को 40.25 लाख रुपए बरामद हुए. कार मोगा से लुधियाना की तरफ आ रही थी. पुलिस ने कार चालक को रुकने के लिए कहा तो उसने कार सिधवां बेट रोड की ओर से भगा ली और कार चालक अपने 2 साथियों के साथ भाग गया.
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो लाखों रुपए के बंडल देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. ट्रैफिक कर्मचारियों ने मौके पर डीएसपी ट्रैफिक मनजीत सिंह व डीएसपी सिटी जसजोत सिंह को जानकारी देते एसएचओ सिटी सुरिंदर सिंह. बुलाया. एसएचओ सिटी सुरिंदर सिंह ने बताया कि 40 लाख 25 हजार 850 रुपए बरामद हुए थे, जिन्हें मालखाने में अधिकारियों के कहने पर जमा करवा दिया गया है.
एसएचओ के मुताबिक पुलिस की ओर से कार छोड़ कर फरार हुए तीनों नौजवानों की भी पहचान कर ली गई है, जिसमें एक गाड़ी का मालिक भी है. उन्होनें बताया कि पैसों से भरी कार छोड़कर भागे नौजवानों में जतिश ग्रोवर, योगेश कुमार व रोहित सेठी (तीनों वासी फिरोजपुर) थे.
लाखों रुपए कार से मिलने को लेकर पुलिस की ओर से इंकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को लिखित में भेजकर इस सारे मामले की जांच करने की बात कही है. पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर इस रकम को कहां ले जाया जा रहा था.
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 11 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र सिंदूर अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन