कटनी। कटनी में कोरोना संक्रमितों की चिकित्सा सुविधा सहित अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने सीएमएचओ ने बीती रात को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके सामने ही वहां की व्यवस्था की पोल खुल गई. जिला अस्पताल के सीएमएचओ प्रदीप मुडिय़ा ने अचानक देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएमएचओ अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं. गुस्से में उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत हुई तो मैं तुम लोगों के खिलाफ एफआईआर करा दूंगा.
नदारद स्टाफ को फोन पर लगाई जमकर फटकार
बता दें कि जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की समस्या आ रही थी. जिला प्रशासन ने मशक्कत कर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन को वहां से जिला अस्पताल भिजवाना था. इसके लिए डॉक्टर और कर्मचारियों की ड्यूटी सिलेंडर भिजवाने में लगाई गई थी. उनके द्वारा सिलेंडर नहीं ले जाया गया. साथ ही रात पाली में ड्यूटी के दौरान कई स्टॅाफ नहीं मिले. जिस पर सीएमएचओ ने देर रात जिला अस्पताल परिसर से ही उन्हें फोन करके जमकर फटकार लगाई.
अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर की मनमानी
जिले के सीएमएचओ द्वारा इस तरह का रुख अपनाना जायज है, क्योंकि कटनी जिले में जिस तरह से कोविड 19 के पेशेंट बढ़ रहे हैं. उससे पूरा प्रशासन चिंतित है. वहीं अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर की मनमानी सामने आ रही थी. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा है. जनता की परेशानी को लेकर सीएमएचओ जमकर नाराज हुए थे.