गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दोनों पक्ष शादी के लिए मंदिर में जुट रहे थे, लेकिन दूल्हे को दुल्हन पसंद नहीं आई और उसने विवाह करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. आखिर में रिश्ता खत्म हो गया. दूल्हे का कहना है कि दुल्हन के रंग सांवली है. वहीं लड़की वालों ने आरोप लगया है कि लड़के वाले पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार देर शाम शादी के लिए जुटे वर और वधु पक्ष में लड़की के रंग को लेकर विवाद हो गया. दूल्हे ने शादी से पहले ही लड़की सांवली होने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया. वहीं लड़की पक्ष का कहना था कि मामला पहले से तय था और अब दूल्हा पक्ष जान बूझकर पलट रहा है. मामला पुलिस तक पहुंचा.

मंदिर में होनी थी शादी

देर रात तक दोनों पक्ष ने समझौता कर रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म कर लिया. बताया जा रहा है कि चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर गांव के टोला विशुनपुरा के एक व्यक्ति की लड़की की शादी हरियाणा प्रांत में तय हुई थी. दोनों पक्ष में समान की खरीदारी के लिए कुछ रुपयों का लेन-देन भी हो गया था. शुक्रवार को तरकुलहा देवी मंदिर में इनकी शादी होनी थी.

इसे भी पढ़ें – Face Massage कराने वाले हो जाएं सावधान! सैलूनकर्मी थूक लगाकर कर रहा था मसाज, युवक को शक हुआ तो देखा CCTV, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

विवाह से पहले हुआ बवाल

इसके लिए हरियाणा से दूल्हा व उसके घर के लोग यहां पहुंचे थे. लड़की के माता-पिता भी पूरी तैयारी से आए थे. लेकिन, शादी से कुछ देर पहले ही दूल्हे ने लड़की सांवली होने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं वर पक्ष ने शादी से पहले ही होने वाली दुल्हन के गहने खरीदने के लिए दिए गए रुपयों की मांग शुरू कर दी. इस पर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. मामला पुलिस तक पहुंचा. देर रात दोनों पक्ष ने समझौता कर मामले को खत्म कर दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक