मिथलेश गुप्ता, जशपुर। जर्जर हो चुके नेशनल हाईवे 43 का रायगढ़ सांसद गोमती साय ने कांसाबेल से पत्थलगांव तक दौरा किया। सड़क की दयनीय स्थिति देखकर सांसद जमकर नाराज हुई और नेशनल हाईवे के CE केके पिपी को कॉल कर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सड़क को जल्द बनवाने का आदेश दिया।

सांसद ने चीफ इंजीनियर को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब किसी प्रकार की कोताही की गई तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।

यही नहीं राष्ट्रीय राज्यमार्ग की हालात देखकर नाराज सांसद ने इसके केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोन कर उन्हें NH – 43 कांसाबेल से पत्थलगांव की दुर्दशा की जानकारी दी। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से तत्काल सड़क बनवाने का आग्रह किया है और वर्तमान ठेका कंपनी GVR का टेंडर निरस्त करने के साथ ही ठेकेदार व कंपनी पर FIR की कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारे जशपुर जिले में आवागमन का एक मात्र साधन सड़क ही है और कांसाबेल से पत्थलगांव की सड़क चलने यो तक नहीं है जिससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो रहा है।