बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में ही बनती है और यही कहावत यहां भी चरितार्थ होते दिख रही है. तभी तो दो अंजान लोग एक ही मुलाकात के एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे और बात शादी तक पहुंच गई. एयरपोर्ट पर दो अजनबी अपनी-अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. पुरुष ने कुछ देर देखा महिला किसी के साथ तो नहीं है. फिर वह महिला के पास गया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.

बातचीत के साथ ही दोनों ने शैम्पेन का लुत्फ भी उठाया और जाते-जाते एक दूसरे से फोन नंबर एक्सचेंज कर लिया. पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत हुई और मुलाकात के 20 महीने बाद दोनों ने शादी कर लिया. इसी साल की शुरुआत में दोनों के पहले बच्चे का जन्म भी हुआ है. ये पूरा मामला ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट का है.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2022 : AFG vs PAK के मैच के बाद स्टेडियम में ढिशूम-ढिशूम, पिच से लेकर पवेलियन तक भिड़े लोग, कुर्सियां उछाली, आसिफ ने फरीद को मारने उठाया बल्ला, VIDEO VIRAL

ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर नाना ओसेई-अद्जेई और ट्रेमाइन ओसेई-अद्जेई पहली बार मिले थे. दिसंबर 2019 में जब वे दोनों पहली बार मिले तब ट्रेमाइन 26 साल की थीं और एक कंपनी के डायरेक्टर नाना 37 साल के थे. उन दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर था. एयरपोर्ट पर ट्रेमाइन को अकेला देख नाना उनके पास पहुंच गए. फिर दोनों के बातचीत शुरू हो गई.

ट्रेमाइन ने कहा कि मैं तब अमेरिका जा रही थी. टेनेसी में अपने भाई से मिलने और नाना घाना जा रहे थे. हमलोग एयरपोर्ट पर मिले और हमारे बीच 2 से 3 घंटे तक बातचीत हुई. नाना फर्स्ट-क्लास से ट्रैवल कर रहे थे, इसलिए हमलोग एयरपोर्ट लॉन्ज में गए और शैम्पेन का लुत्फ उठाया. वहां हमलोगों ने साथ में एक फोटो भी लिया.

ट्रेमाइन ने कहा कि फ्लाइट बोर्ड करने से पहले नाना ने मेरे गाल पर किस किया था. उन्होंने हम दोनों की फोटो व्हाट्सएप पर भी लगाई थी. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घर वालों को भी इस मुलाकात के बारे में बताया. नाना और ट्रेमाइन के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहा. जब वे दोनों जनवरी में ब्रिटेन लौटे तो पहली बार डेट पर गए. 20 फरवरी 2020 को दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हो गई.

एक साल तक डेट करने के बाद नाना ने 21 फरवरी 2021 को ट्रेमाइन को प्रपोज कर दिया. जिसके बाद 7 अगस्त 2021 को दोनों ने शादी कर लिया. ट्रेमाइन ने कहा कि हम दोनों की फैमिली इकट्ठा हुई और हम दोनों ने उसी चर्च में शादी की जिस चर्च में मेरे माता-पिता की शादी हुई थी. साल 2022 की शुरुआत में कपल के पहले बच्चे जकारिया का जन्म हुआ.

इसे भी पढ़ें – Apple iPhone 14 Series launched : Apple ने लॉन्च की iPhone 14 Series, वॉच और एयरपोड्स भी उतारा, जानिए क्या है कीमत, कब से कर सकेंगे खरीदी ?

रिलेशनशिप की शुरुआत के बारे में ट्रेमाइन ने कहा कि मैं शुरू से ही नाना के साथ बहुत सेफ फील करती थी और मैं जानती थी वह ऐसे शख्स हैं जिन पर मैं ट्रस्ट कर सकती थी. नाना ने कहा- मैं उस समय सिंगल था. पिछले 6 साल से मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं था. एयरपोर्ट पर मैं ट्रेमाइन की तरफ देखा और सोचने लगा ‘वह कितनी अमेजिंग है, खूबसूरत है और बहुत अट्रैक्टिव है’.

नाना ने कहा- जब कोई मुझसे हमारी पहली मुलाकात के बारे में पूछता है तो मैं कहता हूं कि यह कहानी फिल्मी है. मैं स्टोरी सुनाते हुए कभी बोर नहीं होता. हमलोग आज भी यही मानते हैं कि यह सब किस्मत की बात है. जैसे ही मैंने ट्रेमाइन को देखा था मुझे स्पेशल फील हुआ.