![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक दुल्हन ने दरवाजे से अपनी बारात लौटा दी. यह देखकर सभी बाराती और ग्रामीण हैरान रह गए. मामला यह है कि शादी का मंडप सज चुका था. बारात दरवाजे पर आ गई थी. इस बीच दूल्हा बारातियों के साथ डांस करने लगा. यह देख वधु पक्ष के लोगों में कानाफूसी होने लगी. दुल्हन को अपने होने वाले पति को लेकर मन में कुछ शंका हुई.
सभी बाराती रह गए हैरान
उसके बाद दूल्हा और दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर आए. बता दें कि जयमाल होने से ठीक पहले दूल्हा स्टेज पर ही लड़खड़ाने लगा. थोड़ी देर पहले से दुल्हन के मन में जो शंका चल रही थी, वो अब यकीन में बदल गई. दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए स्टेज से ही ऐलान कर दिया कि मैं शादी नहीं करूंगी. दुल्हन की यह बात सुनकर सभी बाराती हैरान रह गए.
शराब के नशे में धुत था दूल्हा
यह मामला बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार काजीरसलपुर पंचायत में बीते रविवार की रात दनियालपुर गांव से बारात आई थी. बता दें कि जैस ही दरवाजे पर बारात लगी दूल्हा डांस करने लगा. उसके कुछ देर बाद जयमाल के दौरान दूल्हा स्टेज पर लड़खड़ाकर गिर गया. दरअसल, दूल्हा पूरी तरह शराब के नशे में धुत था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लड़की भगाकर ले जाने पर लड़के के घर की महिला को दी तालिबानी सजा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें