कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक बर्खास्त पुलिसकर्मी ने कोचिंग पढ़ने आई छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने नाबालिग और परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर इलाके में चंदनपुरा में पुलिस से बर्खास्त होने के बाद एक पुलिसकर्मी कोचिंग सेंटर संचालित कर रहा है। 15 साल की नाबालिग अपने भाई के साथ बर्खास्त पुलिसकर्मी कुलदीप तोमर की कोचिंग पर पढ़ने जाती है। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम के वक्त कोचिंग पढ़ने गई हुई थी। लेकिन कल उसका भाई उसके साथ कोचिंग नहीं गया था। इसी बात का फायदा उठाकर कोचिंग संचालक कुलदीप तोमर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी।
वह नाबालिग को एक कमरे में ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। छात्रा खुशकिस्मत थी कि जिस वक्त कोचिंग संचालक उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। तभी छात्रा का भाई मौके पर आ गया। इसके बाद छात्रा मौके से भाग कर अपने भाई के साथ घर पहुंची। और उसने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिवार के लोग हजीरा थाने पहुंचे और शिकायत की।
पुलिस ने परिजनों और नाबालिग की शिकायत पर आरोपी कोचिंग संचालक कुलदीप तोमर के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पूर्व में भी कुलदीप तोमर पर दुष्कर्म का आरोपी लगा है। और इसी मामले में पुलिस विभाग से कुलदीप को बर्खास्त किया भी किया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक