रायपुर। पोलियो के खिलाफ देश भर में जंग जारी है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इस जंग में पोलियो को हराने की ठान ली है और जल्दी ही इसके वायरस सदा के लिए समाप्त हो जाएंगे. ये दावा इसलिए कि छत्तीसगढ़ से जो तस्वीर निकलकर सामने आ रही है वो इसी ओर इशारा कर रही है कि अब कोई बच्चा पोलियो ग्रस्त नहीं होगा.

धुर नक्सल ग्रस्त और दुर्गम माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में बेहद कठिनाईयों का सामना करते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों को ‘जिंदगी की दो बूंद’ पोलियो ड्रॉप पिलाया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को ग्रामीणों तक पहुंचने में कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा उसकी तस्वीर सामने आई है. कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता तक मौजूद नहीं है, वहीं ऐसे इलाके भी हैं जहां नदी के दूसरे तरफ गांव मौजूद हैं और वहां पहुंचने के लिए न तो पुल मौजूद है और न ही कोई पुलिया.

पथरीले और चुनौती भरे रास्तों को देखकर भी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों के हौसले डिगे नहीं और वे दुर्गम रास्तों से होते हुए गांवों में पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई.

इन तस्वीरों को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारा संकल्प है कि हम छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाएं. सिंहदेव ने ट्वीट किया, “सुकमा के दुर्गम रास्तों में पोलियो के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। हमारा संकल्प है कि हम छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या करवाएं।”