सड़कों पर मवेशियों का आतंक तो आपने कई शहरों और गांवों में देखा होगा. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी वायरल होने लगते हैं, जिसमें बैल सड़क चलते लोगों को अपनी सींघ से मार गिराते हैं. इन हमलों में लोगों की मौत भी हो जाती है. मगर कई देशों में ऐसे खेल भी होते हैं, जहां जान बूझकर खुद को बैलों के सामने खड़ा होकर उसे चुनौती देते हैं और फिर उनसे बचने की कोशिश की जाती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्पेन समेत बहुत से देशों में इस तरह के खेलों का प्रचलन है. ऐसे ही एक खेल से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बैल के सामने खड़ा नजर आ रहा है और शायद यही उसकी सबसे बड़ी गलती थी. वायरल वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स हजारों की भीड़ के सामने एक बैल को चुनौती देता दिख रहा है. कई बार इंसान अतिउत्साही होकर ऐसे काम कर जाता है, जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
बैल ने दौड़ाकर किया हमला
वीडियो में एक काले रंग का बैल नजर आ रहा है और उसके सींघ पर आग जला दी गई है. संभवतया ऐसा इसलिए किया गया है जिससे बैल को ज्यादा गुस्सा आ सके. बैल एक मैदान में खड़ा है और उसके चारों ओर दर्शक मौजूद हैं. इससे पता चल रहा है कि जरूर ये किसी उत्सव के जश्न के दौरान बनाया गया वीडियो है. बैल के सामने एक शख्स खड़ा है, जिसकी हरकतें देखकर पता चल रहा है कि वो जानवर को भड़का रहा है, ताकि वो हमला करे. कुछ पल बाद उसका भड़काना रंग लाता है और बैल शख्स की तरफ भागता है.
शख्स सीढ़ियों पर चढ़ता है मगर बैल तेज रफ्तार में उसे अपने जलते हुए सींघ से जोरदार टक्कर मारता है और शख्स उछलता हुआ जमीन पर आ गिरता है. इस हमले के बाद उसका उठ पाना नामुमकिन सा लग रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बैल ने उस शख्स को सही सबक सिखाया. वैसे ये पहली बार नहीं है जब लोग इस तरह बैलों से भिड़ गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक