नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा है. शीर्ष न्यायालय ने कहा कि वह सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर विचार करेगी.
जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी, न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ के समक्ष इससे पहले सिसोदिया की ओर से अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनके मुवक्किल की पत्नी अस्तपाल में हैं.
पीठ ने सीबीआई और ईडी को 28 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा. सिसोदिया ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जमानत अर्जी खारिज करने को चुनौती दी है.