Lady Don Zikra: दिल्ली का सीलमपुर (Seelampur Murder) इलाका इन दिनों खौफजदा हैं। वजह है एक 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या। परिवार का आरोप है कि इस हत्या के पीछे एक लड़की का हाथ है वो लड़की कोई और नहीं बल्कि लेडी डॉन जिकरा (जिक्रा) है। वह हमेशा अपने साथ एक गैंग लेकर घूमती है। कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया। वह तो घर से दूध और समोसे लेने निकला था, लेकिन मेरा बेटा जिंदा वापस नहीं लौटा। हालात यह है कि स्थानीय लोग ‘हिंदू पलायन’ के पोस्टर लगाकर बेबसी बयां कर रहे हैं।
मृतक के पिता ने खुलासा किया है कि उनके बेटे को ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर जिकरा नाम की लड़की ने पहले धमकी दी थी। इस हत्याकांड के प्रमुख हत्यारोपियों में साहिल और जिकरा का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन हैं। हालांकि, पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

जिकरा दिखने में मासूम और खूबसूरत है, लेकिन उसके कारनामे खतरनाक हैं। लेडी डॉन जिकरा कई क्रिमिनल ग्रुप की मुखिया है। वह रील्स बनाने की शौकीन है। गैंगस्टर हाशिम बाबा से भी वह जुड़ी हुई है। वह पहले भी जेल जा चुकी है।
कौन है लेडी डॉन जिकरा?
लेडी डॉन या फिर बंदूक वाली लड़की जिकरा रील्स बनाने की शौकीन है। जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की गर्लफ्रेंड है। उसके खौफ और दबंगई का असर अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह पुलिस की गिरफ्त में भी रील्स बनवा लेती है। कई पुलिस वाले भी उसके नजदीक बताए जाते हैं। दिल्ली में इसी साल होली के दिन देसी कट्टा लहराने के मामले में वह आरोपी है। उस समय भी लेडी डॉन जिकरा सुर्खियों में आई थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस कुणाल की हत्या के मामले में ढूंढ रही है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है, लेकिन वो अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है।
वह पहले भी अपनी हरकतों के कारण चर्चा में रह चुकी है। दरअसल इसने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट किए थे, जिसके बाद मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इंस्टाग्राम पर उसने अपना नाम लेडी डॉन डाला हुआ है। इंट्रो में खुद को बदमाश गर्ल लिखती है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह घटना गुरुवार देर रात की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की चाकुओं से गोदकर गुरुवार को हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में हुई। लड़के पर गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे हमला हुआ था। कुणाल को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता राजबीर ने कहा है कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन वारदात में साहिल नाम के एक युवक के साथ उसके दोस्त और जिकरा भी घटनास्थल के आसपास मौजूद थे। पिता राजबीर ने कहा कि जिकरा ने पहले उनके बेटे कुणाल को धमकी दी थी कि छोड़ेंगे नहीं। पता नहीं किस बात को लेकर ये धमकी दी थी। वह आसपास के इलाके में लेडी डॉन बनती है।
इलाके में तनाव, ‘हिंदू पलायन’ के लगे पोस्टर
युवक की हत्या की खबर फैलते ही सीलमपुर इलाके में तनाव फैल गया। इलाके के कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन’, ‘यह मकान बिकाऊ है योगी जी’, ‘मदद करो योगी जी’ जैसे पोस्टर लगा दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में हिंदू समुदाय डरा हुआ है।
इस घटना के बाद लोग मृतक के घर पहुंचे और ‘कातिलों को फांसी दो’ के नारे लगाए। एक व्यक्ति ने बताया कि 2012 में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी, वहीं एक महिला का कहना था कि उसके बेटे को भी गोली मारी गई थी। इन सभी घटनाओं ने इलाके में भय का माहौल बना दिया है।
वहीं, मृतक की बहन ने बताया कि पुलिस ने अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। लेडी डॉन लगभग तीन महीने पहले जेल से बाहर आई थी। क्षेत्र में बिना बात पर लोगों को मारकर चली जाती है। मृतक की बहन करीना ने बताया कि कुणाल मेरा छोटा भाई है। लेडी डॉन के सवाल पर करीना ने कहा कि मैं उसे नहीं जानती। कुणाल भूखा था और वह दूध लेने के लिए गया था। उसे कोई बुलाकर ले गया था, जहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। हम इंसाफ चाहते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक