Seema Haider News. अवैध रूप से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा की तबीयत बिगड़ गई है. दोनों का घर पर ही इलाज चल रहा है और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है. सीमा के आईएसआई एजेंट होने के शक में यूपी एटीएस सीमा और सचिन दोनों से कई घंटे पूछताछ की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि सीमा और सचिन की तबीयत काफी खराब है. सीमा को रात से ही बहुत कमजोरी महसूस हो रही है. कमजोरी के चलते सीमा बात भी नहीं कर पा रही है. डॉक्टर उन दोनों का इलाज कर रहे हैं और सीमा को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है. बता दें कि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी 30 वर्षीय सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी.
इसे भी पढ़ें – Seema Haider Love Story The End : UP ATS की पूछताछ पूरी, सीमा हैदर को भेजा जाएगा पाकिस्तान, जानिए क्या जासूस होने के मिले सबूत
सीमा ने कहा है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहना चाहती है. सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और सचिन को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक