Seema Haider Case: अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर जल्द ही पांचवें बच्चे की मांग बनने वाली हैं. सचिन मीना के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अच्छी खबर मिली है. जल्द ही हमारे परिवार में किलकारी गूंजेगी. सीमा हैदर गर्भवती हैं. हालांकि, अभी तक न तो सीमा हैदर ने इसकी पुष्टि की है और न ही सचिन ने पिता बनने की बात स्वीकारी है. सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में ही दावे किए जा रहे हैं.

सचिन ने सीमा का चेकअप किया

बताया जा रहा है कि हाल ही में सचिन सीमा हैदर को चेकअप के लिए डॉक्टर के पास भी ले गए थे. सीमा हैदर की पहले से ही तीन बेटियां और एक बेटा है. इनके नाम फरहान उर्फ राज (7 वर्ष) और बेटियां फरवाह उर्फ प्रियंका (6 वर्ष), फरिहा उर्फ परी (5 वर्ष), मुन्नी (उम्र 3 वर्ष) हैं. सभी बच्चे रबूपुरा में सचिन मीना के मकान में रह रहे हैं. वह इन बच्चों को पाकिस्तान से अपने साथ लेकर आई थी.

सीमा हैदर ने गर्भवती होने का दावा किया है

सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने की चर्चा है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी महिला के पेट में पांचवां बच्चा पल रहा है. सचिन चेकअप के लिए भी गए थे, जिससे सीमा के प्रेग्नेंट होने की चर्चाओं को और बल मिल रहा है. अब सचिन को चिंता है कि अगर सीमा वापस पाकिस्तान चली गई तो उसके बच्चे का क्या होगा.

सचिन-सीमा की शादी नेपाल में हुई थी

सचिन और सीमा 2020 में ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए. सीमा हैदर पहली बार इसी साल 10 मार्च को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर कराची से दुबई होते हुए नेपाल पहुंचीं और 17 मार्च को पाकिस्तान लौटीं. बताया जा रहा है कि पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली.

दूसरी बार 10 मई को सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंचीं. इसके बाद सीमा ने 12 मई की सुबह पोखरा से बस पकड़ी और सिद्धार्थनगर के रूपनदेही खुनवा बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई.

नोट- बता दें कि LALLURAM.COM की इसकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर प्रकाशित की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus