दिल्ली. सीमा हैदर मामले में आए दिन नई-नई बातें सामने आ रही है. इसी बीच सीमा और सचिन मामले की पैरवी कर रहे वकील एपी सिंह का चौकाने वाला बयान भी सामने आया है. ये बयान तब सामने आया है जब वे सीमा और सचिन से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसी दौरान एपी सिंह ने सीमा के बचाव में यह तक कह दिया कि, क्या सीता माता वीजा लेकर नेपाल से भारत आई थीं.

बता दें कि, एपी सिंह वही वकील हैं जिन्होंने निर्भया केस की पैरवी की थी. वे सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकीलों में से एक हैं.वो सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा सीमा हैदर से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान कहा कि और भी बहुत लोग हैं और बहुत से बेटियां ऐसी हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. फिर भी भारत में शान से जी रही हैं. सीमा अब भारत की बेटी है, क्योंकि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है.

वकील ने कहा कि, सीमा अवैध रूप से भारत नहीं आई है. उसके पास नेपाल का वीजा था. उसके बाद वो भारत में घुसी है. नेपाल से हमारे रिश्ते पहले से ही बहुत अच्छे रहे हैं. क्या सीता माता भी वीजा लेकर नेपाल से भारत आई थीं. नेपाल से हमारे रिश्ते अच्छे थे और हमेशा रहेंगे.

एपी सिंह ने ये भी कहा कि पहले सीमा पार से गोलियां आती थीं और अब डोली आई है. जहां तक मुझे पता है, उसका प्यार सच्चा है. उसने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. अगर शक है, तो उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट करवा सकते हैं. CBI या RAW से मामले की जांच करवा ली जाए. अगर, सीमा निर्दोष पाई जाती है तो उसे भारत की नागरिकता जरूर मिलनी चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें