सचिन की मुहब्बत की खातिर बॉर्डर पार कर आई पाकिस्तान की सीमा हैदर अब 5वे बच्चे की मां बनने वाली है. रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा की गोद भराई की रस्म पूरी हुई. पड़ोस की महिलाओं ने गोद भराई के पारंपरिक गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए.

इसे भी पढ़ें : पांचवीं बार प्रेग्नेंट हुईं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर: प्रेग्नेंसी किट सोशल मीडिया पर किया शेयर, सचिन से कहा- ‘तुम फिर पापा बनने वाले हो’

एड्वोकेट एपी सिंह के परिवार ने मायका पक्ष बनकर सीमा हैदर की गोद भराई की रस्म पूरी की. गर्भावस्था के नौवें महीने में प्रवेश करने पर ये रस्म निभाई गई. एपी सिंह सीमा और उसके बच्चों के लिए कपड़े, गिफ्ट, फल, मिठाई के साथ सचिन मीणा के घर पहुंचे. आसपास की महिलाओं ने परंपरागत गीत गाकर और पूरे विधि विधान के साथ ये रस्में पूरी कराई.

इसे भी पढ़ें : ‘वो दर्द से कराह रही थी… डॉक्टरों ने कई बार थप्पड़ मारा…’ शादी की पहली सालगिरह और बिटिया का जन्म, लेकिन मातम में बदल गई खुशियां, ये है पूरा मामला

मेरे भैया एपी सिंह…

सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. जिसमें वो कह रही है कि मैं रेडी होकर आ चुकी हैं, मेरी गोद भराई होने वाली है. मेरे चार बच्चे पहले से हैं, लेकिन पहली बार मेरी गोद भराई हो रही है और मैं पहली बार गोद भराई देख भी रही हूं. मैंने कभी इतनी खुशियां भी नहीं देखी, जितनी हिंदुस्तान में देख रही हूं. मेरे भैया डॉक्टर एपी सिंह भी आ रहे हैं. खाने पीने का इंतजाम हो चुका है.