अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ने से दम तोड़ दिया। एक दिन पहले दो महिला श्रद्धालुओं की जान गई थी।
जानकारी के अनुसार, चतुर सिंह की मृत्यु कुबेरेश्वर धाम परिसर में अचानक खड़े-खड़े चक्कर आने और गिरने से हुई। वहीं ईश्वर सिंह होटल के सामने खड़े थे, जब वे अचानक गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को भी दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। उनकी पहचान जसवंती बेन (56) पति चंदू भाई निवासी ओम नगर, राजकोट गुजरात और संगीता गुप्ता (48) पति मनोज गुप्ता निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। वहीं चतुर सिंह पिता भूरा (50) निवासी पांचवल गुजरात और ईश्वर सिंह (65) रोहतक हरियाणा के निवासी थे।
ये भी पढ़ें: कुबेरश्वर धाम में 3 श्रद्धालुओं की मौत: 3 दिन में MP, गुजरात और UP के भक्तों ने तोड़ा दम, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए थे सभी
इसके अलावा हरियाणा के जमनानगर निवासी सुनीता (50) घायल हो गई। चारों मौतों की वजह अत्यधिक भीड़, गर्मी और अव्यवस्था मानी जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच गई है, जिसके चलते प्रशासन के लिए स्थिति संभालना चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कुबरेश्वर धाम में CM डॉ. मोहन: रुद्राक्ष महोत्सव में लिया हिस्सा, कहा- प्रयागराज के बाद सीहोर में छोटा कुंभ
निर्देश के बाद भी सिविल सर्जन गायब
6 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ यात्रा में देशभर से लाखों लोग पहुंचे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य अमला तो दूर दो बजे तक सिविल सर्जन भी अस्पताल में नहीं मिले। अपनी मां का इलाज करने पहुंचे ईश्वर ने बताया कि वह इंदौर से आए हैं लेकिन जिला अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं मिली। जब मैं 2.30 बजे सिविल सर्जन को शिकायत करने पहुंचा तो पता चला कि वह अस्पताल में नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें