मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। Sehore Accident Update: मध्य प्रदेश के बुधनी (Budhni) में कल शुक्रवार (Friday) को भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई थी। 5 माह का व्योम दुर्घटना के बाद से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। लेकिन आज मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 7 लोगों की मौत से परिवार के लोगों में शोक का माहौल है। 

Sehore Accident Update: दरअसल रेहटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नंदराम मरावी के अनुसार भोपाल से 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर पांच माह के बच्चे का मुंडन करने के लिए मां बिजासन देवी धाम सलकनपुर आए थे। शुक्रवार की शाम को लगभग 6:15 बजे टवेरा वाहन जब पहाड़ से सड़क द्वारा नीचे उतर रहा था। तभी भैरव घाटी के पास में डिवाइडर की दीवार से टवेरा टकरा गई।

गौर से देखिए ये तस्वीर: डबल मर्डर केस के आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने जारी किया पोस्टर, जानकारी देने वालों का मिलेगा इनाम

Sehore Accident Update: टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य 6 लोगों को घायलों का प्राथमिक उपचार रेहटी के अस्पताल में चल रहा था। कुछ घायलों को गंभीर स्थिति देखते हुए होशंगाबाद रेफर किया गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H