अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पहुंचे एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का निवासी बताया जा रहा है। कल दो महिलाओं की घबरहट के कारण मौत हुई थी। इस पर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कलेक्टर और एसपी से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी दिलीप (57) पिता सत्तू नंद सीहोर के कुबेरेश्वर धाम गया था। बताया जा रहा है कि उसे अचानक घबराहट हुई। जिसके बाद उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आज बुधवार दोपहर को दो व्यक्तियों की जान गई थी। वहीं कल मंगलवार को दो महिलाओं ने घबराहट की वजह से दम तोड़ा था। अब तक रुद्राक्ष और कांवड़ यात्रा के दौरान कुल पांच लोगों की मौत की खबर है।

ये भी पढ़ें: कुबेरेश्वर धाम में 2 और श्रद्धालुओं की मौत: भीषण गर्मी की वजह से बिगड़ी तबीयत, कल दो महिलाओं ने तोड़ा था दम

ये भी पढ़ें: कुबेरश्वर धाम में 3 श्रद्धालुओं की मौत: 3 दिन में MP, गुजरात और UP के भक्तों ने तोड़ा दम, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए थे सभी

2 महिलाओं की मौत के मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

इधर, कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़ से दो महिलाओं की मौत के मामले में संज्ञान लिया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार टंडन ने संबंधितों से जवाब मांगा है। उन्होंने कलेक्‍टर और पुलिस अधीक्षक से जांच कराकर भीड़ प्रबंधन की क्‍या व्‍यवस्‍था थी, घायलों के इलाज में क्या कार्यवाही की गई, मृतकों को क्या आर्थिक सहायता दी गई, इस संबंध में 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H