अमित मंकोडी, आष्टा (सीहोर)। Madhya Pradesh सीहोर के आष्टा में बीती रात अल्लीपुर क्षेत्र में हुए तनाव के बाद सोमवार को माहौल एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है। भोपाल नाका के पास करणी सेना समेत विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कल की घटना के दोषियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए।

बीती रात आष्टा के अल्लीपुर क्षेत्र में हुए तनाव के बाद आज इसका असर शहर के भोपाल नाका इलाके में देखने को मिल रहा है। करणी सेना के युवा कार्यकर्ता और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में भोपाल नाके पर एकत्रित हुए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मौके पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी आष्टा, एसडीएम आष्टा और जावर नगर निरीक्षक समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। करणी सेना के युवाओं में भारी आक्रोश को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स को भी बुलाया गया है और बड़ी संख्या में पुलिस जवान भोपाल नाके पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: सीहोर के आष्टा से बड़ी खबर: गाड़ी पार्किंग को लेकर करणी सैनिकों और विशेष समुदाय के बीच विवाद, मौके पर सभी थानों की पुलिस

ये है पूरा मामला

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहा है। वहीं आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार 21 दिसंबर को आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में करणी सैनिक हरदा से अपना आंदोलन कर निकले थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई और विवाद हो गया। इसके बाद आष्टा, पार्वती, इछावर, सिद्दीकगंज कोतवाली थाना प्रभारी समेत वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर और अन्य थानों का बल समय पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। संवेदनशील स्थानों पर बल तैनात है।

मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

थाना पार्वती ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जिन्होंने करणी सैनिकों पर हमला किया था, थाना प्रभारी की ओर से थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 190(2), 191(3), 190 और 324 (4) बलवा, तोड़फोड़ अन्य सुसंगत धाराओं पर असामाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H