अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बड़ी खबर है। सुर्खियों में बने वीआईटी यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का शव किराए के मकान में मिला है। मृतक की पहचान संगराम केसरी दास (43) पिता पुरन चंद्र दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे वीआईटी कॉलेज में छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ाते थे। वहीं पुलिस प्रोफेसर की मौत के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।
वीआईटी के डीन सुरेश एम ने बताया कि प्रोफेसर संगराम केसरी दास की मृत्यु सीहोर के चाणक्यपुरी में कृपाल सिंह वर्मा के मकान में हुई थी। वे ओडिशा के रहने वाले थे, जो सीहोर में किराए के मकान पर रह रहे थे। वहीं डीन ने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक प्रोफेसर का वीआईटी कॉलेज में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें: VIT यूनिवर्सिटी में रातभर चला हंगामा: आगजनी और तोड़फोड़, इस बात को लेकर छात्रों का फूटा गुस्सा

सुर्खियों में VIT यूनिवर्सिटी
गौरतलब है कि सीहोर के आष्टा में स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। वजह छात्रों और प्रबंधन के बीच विवाद का है। बीते मंगलवार रात छात्रों ने खाना और पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। आरोप है कि गंदे पानी और भोजन की वजह से कई छात्रों को पीलिया हो गई। समस्या बताने पर प्रबंधन के लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की, जिससे माहौल और उग्र हो गया। यूनिवर्सिटी में रातभर हंगामा हुआ। गुस्साए छात्रों ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की गई।
ये भी पढ़ें: सीहोर VIT यूनिवर्सिटी मामला: एक्शन मोड में सीएम डॉ मोहन, प्रभारी मंत्री को तुरंत भेजा कैंपस, हॉस्टल-मेस की समस्या पर हाईलेवल जांच के आदेश
छात्रों के साथ मारपीट करते दिखे वार्डन-गार्ड
घटना के दौरान मिले वीडियो में कुछ वार्डन-गार्ड, छात्रों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए। इस पर प्रशांत कुमार पांडे और अन्य के विरुद्ध कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। कॉलेज प्रबंधन से परिसर में हुए नुकसान का आवेदन मिला है जिसके आधार पर थाना में बलवा, आगजनी, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: इस तरह ‘रणभूमि’ में बदला VIT College: वॉर्डन-गार्ड ने पीटा तो छात्रों ने फूंकी बस, गंदे पानी और खराब खाने से बीमार होने पर प्रबंधन ने घर भेजा, कांग्रेस नेता ने की CID जांच की मांग
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने लिया संज्ञान
इस पूरे मामले में मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने संज्ञान लिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की। भोपाल के हमीदिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल शिवानी को समिति का अध्यक्ष, मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. संजय दीक्षित को सदस्य और जीएमसी के प्रोफेसर डॉ. लोकेंद्र दवे भी सदस्य बनाए गए। आयोग ने जांच दल को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
ये भी पढ़ें: सीहोर VIT यूनिवर्सिटी मामले में जांच समिति गठित: तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, अव्यवस्था को लेकर छात्रों ने की थी तोड़फोड़-आगजनी
CM ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को तत्काल VIT कैंपस पहुंचकर छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय प्रबंधन से संवाद करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही जिला प्रशासन को भी हॉस्टल में भोजन और पेयजल संबंधी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने को कहा है। सीएम ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी सभी निजी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और छात्र हितों से जुड़ी हर समस्या की शीघ्र पहचान कर समाधान किया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

