अमित मंकोडी, आष्टा (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में बवाल मच गया। वर्ग विशेष के एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू पंडितों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिसे लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए। उन्होंने थाने पहुंचकर जमकर विरोध किया। वहीं पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला सीहोर के आष्टा तहसील अंतर्गत सिद्दीक गंज थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम खामखेड़ा जात्रा के एक वर्ग विशेष युवक ने अपनी आईडी से सोशल मीडिया पर हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर सिद्दीक गंज थाने में कड़ा विरोध दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें: जिसके साथ करने पहुंचा दर्शन, उसी पर लगाया तांत्रिक क्रिया से मारने का आरोप, पीतांबरा पीठ में हाई वोल्टेज ड्रामा

हिंदू संगठनों के कड़े विरोध और बवाल के बाद मामला दर्ज किया और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया। सिद्दीक गंज थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है, इसके खिलाफ सिद्दीक गंज थाने में फरियादी दशरथ पिता अनार सिंह की रिपोर्ट पर अकरम नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। जिस पर बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में शाही सवारी के दौरान भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, जमकर चले लात और घूंसे, पुलिसकर्मी घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H