धर्मेंद्र यादव,सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. सीहोर के इछावर मार्ग पर स्थित ग्रेसस होटल में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को सीएम ने संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कहा कि बहनों के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर केवल 1% स्टाम्प ड्यूटी लगेगी.

इधर बीजेपी चुनावी मोड में नजर आ रही है. बीजेपी ने सोमवार को तीन बड़ी बैठक बुलाई है. दोपहर 1 बजे नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक. दोपहर 3 बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक. शाम 5 बजे नगरीय निकाय प्रबंधन समिति की बैठक होगी. इन बैठकों में चुनावी ऱणनीति तैयार की जाएगी.

बड़ा एटीएम घोटाला: कैश डालने वाले दो कर्मचारियों ने 15 बैंकों को लगाया सवा करोड़ का चूना, रकम भर करते थे मैन्युअल एंट्री

सीहोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां मां बहन बेटियों को इज्जत और सम्मान की नजर से देखा जाएगा. देवता वहीं निवास करेंगे. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज जैसी विभूतियों ने भारतीय जनता पार्टी को सशक्त करने का कार्य किया. मैंने मुख्यमंत्री बनते ही पहली योजना जो बनाई, वह लाडली लक्ष्मी योजना थी. यह मेरे हृदय से निकली योजना है. भारत के यशस्वी प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है. अब कोई रोक नहीं सकता.

उन्होंने कहा कि मैं बचपन से बेटा-बेटी में भेदभाव देखता था. मेरे गांव में भी बेटे को कुल का दीपक और बुढ़ापे की लाठी माना जाता था. मैं कहता था कि बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा या नहीं, लेकिन बेटी की जब तक सांस चलेगी. माता-पिता का ध्यान रखेगी. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब 55 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. इसमें हम बेटी को गृहस्थी का सामान और 11 हजार रुपये का चेक भेंटकर विदा करते हैं. विवाह में समाज जो उपहार और पैसा देता है, वह अलग होता है.

गुना हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट: पुलिस कस्टडी से भाग रहे 2 अपराधियों का शार्ट एनकाउंटर, 2 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

हमने बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूलों की संख्या बढ़ाई. साथ ही उन्हें साइकिल प्रदान की, ताकि दूर स्कूलों में भी ये बेटियां पढ़ने जा सकें. जब-जब मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां मामा-मामा कहती हैं, तो मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी सार्थक हो गई. लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में कॉलेज में एडमिशन लेने पर बेटियों को 25 हजार रुपये दिये जाते हैं.

बेटियों के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हमने संकल्प लिया. हमने स्थानीय चुनावों में 50% बहनों के लिए रिजर्वेशन दिया और मुझे खुशी है कि हमारी 56% बहनें चुनकर आईं और मध्यप्रदेश को निरंतर सशक्त बना रही हैं. हमने तय किया कि बहनों के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर केवल 1% स्टाम्प ड्यूटी लगेगी और विगत कुछ वर्षों में ही 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रजिस्ट्री हमारी बहनों के नाम से हो गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus