अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर कलेक्ट्रेट में पति पत्नी के बीच जमकर हाथापाई हुई। जनसुनवाई में पहुंचे पति-पत्नी आपस में भिड़ गए। दोनों को आपस में लड़ता देख कार्यालय परिसर में माहौल बन गया। स्थिति को बिगड़ता देख सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को बीच बचाव करना पड़ा। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअस, मंगलवार को सीहोर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। जहां पति और पत्नी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। पति का आरोप है कि उसके पति ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। उसके दो बच्चे है। यह भी कहा कि मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़कर पति किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगा है। इस पर पति ने कहा कि वह बच्चे मेरे नहीं बल्कि किसी और के है।

ये भी पढ़ें: घर पर अकेले सो रही महिला से दरिंदगी: देर रात मकान में घुसा आरोपी, मुंह दबाया-जमीन पर पटका और…, पति की गैरमौजूदगी का उठाया फायदा

इसी बात पर पत्नी बिफर पड़ी और अपने पति और उसके परिजनों से बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा। दोनों परिजन कार्यालय परिसर में भिड़ गए। वहीं कलेक्ट्रेट में मौजूद सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को अलग कराया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H