अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खाद्य विभाग ने एक पेट्रोल पंप पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान करीब 6 हजार डीजल जब्त किया गया है। कार्रवाई में कई मिलावट डीजल और स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई है। यह मामला लुनिया चौराहे स्थित वर्मा पेट्रोल पंप का है।

महीने भर पहले रतलाम में सीएम डॉ मोहन यादव के काफिले में शामिल वाहनों में पानी मिले डीजल की घटना के बाद से प्रदेशभर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अलर्ट है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर खाद्य विभाग के अफसरों ने पेट्रोल पंपों की जांच की। इस दौरान जांच टीम शहर के लुनिया चौराहा स्थित वर्मा पेट्रोल पंप पहुंची और जांच पड़ताल की।

ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन कार्य में लापरवाही पर दो अधिकारी निलंबित: निर्माण एजेंसी पर FIR, भरभराकर गिरी थी पानी टंकी

जांच के दौरान अंडरग्राउंड डीजल के टैंक मे भण्डारित 5,944 लीटर डीजल मे 10.5 सेमी पानी की मात्रा पायी गई और 04 प्रतिशत से अधिक अंतर तक की अनियमितता पाई गई। इसके साथ ही ऑनलाइन स्टॉक से डीजल के स्टॉक मे अंतर पाया गया।

ये भी पढ़ें: भोपाल स्टेशन में फिर पकड़ाई नशे की बड़ी खेपः युगांडा की महिला से 4 करोड़ का कोकीन और क्रिस्टल मेथ मिला, आरोपी जा रही थी दिल्ली से मुंबई

मुफ्त हवा की वैद्यता भी समाप्त

सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान वर्मा पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा, अग्नि शमन यंत्र की वैधता भी समाप्त पाई गई। पेट्रोल पंप पर अनियमितताएं पाए जाने पर डीजल की मशीन को सील कर दिया गया है। पेट्रोल पंप से 5 लाख 45 हजार 81 रुपये मूल्य का 5,944 लीटर डीजल जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई जिला अपूर्ति अधिकारी, नापतौल निरीक्षक एवं कनिष्ठ अपूर्ती अधिकारी ने की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H