अनिल मालवीय, इछावर (सीहोर)। मध्यप्रदेश में इन दिनों महिलाएं लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) का फॉर्म (Application) भरने निकल रही है। सीहोर (Sehore) जिले में योजना के लिए आवेदन फॉर्म की स्थिति कहीं पर ठीक तो कहीं खराब है। जिले के इछावर (Ichhawar) विधानसभा में सर्वर (Server) की समस्या बनी हुई है। सर्वर डाउन होने की वजह से लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन (Ladli Bahna Yojana Registration) नहीं हो पा रहा है। पंचायत के सचिव छत और पेड़ पर चढ़कर कनेक्टीविटी ढूंढ रहे हैं। जिसका वीडियो (Video) भी सामने आया है।

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना क्षेत्र में नेटवर्क (Network) की समस्या के कारण बहनों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। दरअसल, योजना के तहत पंजीयन कराने शिविर और पंचायत कार्यालयों में पहुंच रही महिलाओं को बेरंग ही लौटना पड़ रहा है। इसका कारण नेटवर्क की समस्या बताई जा रही है। आलम यह है कि पंजीयन कराने के लिए संबंधित पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) भवन की छत या पेड़ पर चढ़कर कनेक्टीविटी (Connectivity) ढूंढ रहे हैं। नेटवर्क की समस्या के चलते क्षेत्र में अभी तक करीब 38 प्रतिशत बहनों का ही पंजीयन हो पाया है।

Ladli Laxmi Yojana में लापरवाही: 100 दिन से अधिक लंबित 410 शिकायतें, महिला बाल विकास ने कलेक्टर को लिखा पत्र, जल्द निराकरण के निर्देश

बीते दिनों पन्ना (Panna) जिले से ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। जहां 70 ग्राम पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) नहीं होने से लाडली बहना योजना का फार्म भरने में परेशानी हो रही थी। इसके लिए टीम को 200 फीट ऊपर पहाड़ में कैंप लगाना पड़ा। तब जाकर बमुश्किल नेटवर्क मिला और लाडली योजना के फार्म भरना शुरू हुआ।

पन्ना में डिजिटल इंडिया फेल: गांव में नेटवर्क की समस्या, पहाड़ में कैंप लगाकर भरे जा रहे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म

बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के जन्मदिन (Shivraj Singh Birthday) के मौके पर मध्य प्रदेश में लॉन्च हुई लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की शुरुआत हुई। योजना को लेकर प्रदेश भर में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते सप्ताह सीएम ने लाडली योजना को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक की। जिसमें मंत्रीगण, सांसद, विधायक और जिलों के कलेक्टर्स वर्चुअली शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कम फॉर्म भरने वाले वाले ज़िलों को नसीहत दी थी। आवेदन भरवाये जाने का कार्य गंभीरतापूर्वक किये जाने की बात कही थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus