अनिल मालवीय,इछावर (सीहोर)। मध्य प्रदेश में बीजेपी महिला कार्यकर्ता को भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलना भारी पड़ गया है। पार्टी ने उन्हें ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल इछावर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क में भ्रष्टाचार को लेकर शाजापुर की एक बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। निर्माण में ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत से बेहद घटिया और गुणवत्ताविहीन बताते हुए राशि की बंदरबाट करने का आरोप लगाया था। 

MP के पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे पंचतत्व में विलीनः सीएम शिवराज ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना, मंत्री, विधायक सहित बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बताया जा रहा है कि चार दिन पहले भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल शुजालपुर की महामंत्री भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पदाधिकारी रश्मि अवस्थी ने इसी मुद्दे को लेकर विधायक करणसिंह वर्मा से अभद्रता की थी। इसके बाद विधायक वर्मा ने महिला नेत्री के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके अगले ही दिन गुरुवार को पार्टी ने महिला को पद से हटा दिया। इस कार्रवाई को महिला ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की सजा बताते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

शासन के नियमों का निजी स्कूल ने नहीं किया पालन: अवकाश के दिन भी आयोजित की परीक्षा, पालकों ने जताई नाराजगी

उल्लेखनीय है कि गांव माझि से स्टेट हाइवे 53 स्थित बाक पुलिया तक करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से पक्की सड़क व पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही  इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है। पिछले दिनों भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा सड़क में भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम हेल्प लाइन, जिला कलेक्टर पीलूडी के अभियंता सहित अन्य अधिकारियों से कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

शिकायत में पदाधिकारियों ने कहा था कि आमाझिर से डाका पुलिया सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा प्रयुक्त सामग्री बेहद घटिया क्वालिटी की है। साथ ही निर्माण मापदण्ड अनुसार नहीं किया जा रहा है। स्थिति यह है कि बेस में 40 एमएम के स्थान पर 20 एमएम साइज की गिट्टी डाली जा रही है। इसके साथ ही सीमेंट का उपयोग बेहद कम किया जा रहा है। इससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। ट्रस्ट की पदाधिकारी अवस्थी ने बताया कि शिकायत के बाद भी मामले की न जांच की गई और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है।

बागेश्वर सरकार की शोभा यात्रा में भक्तों की कटी जेब: भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने 20 से अधिक मोबाइल और पर्स किए चोरी

जानकारी के अनुसार भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की शिकायत के बाद भी जब सड़क मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ट्रस्ट की पदाधिकारी व भाजपा नेत्री रश्मि अवस्थी द्वारा इसी मामले को लेकर विधायक करणसिंह वर्मा से बातचीत के दौरान अभद्रता की थी। इस पर विधायक द्वारा महिला के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाद में महिला के माफी मांगने पर मामला रफा दफा हो गया था। लेकिन उधर भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंडल अध्यक्ष शुजालपुर ने रश्मि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इधर इस कार्रवाई के बाद रश्मि अवस्थी ने बताया कि उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की सजा मिली है लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई लगातार जारी रहेंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus